Jodhpur Road Accident: जोधपुर में कार और बस की भीषण टक्कर, व्यापारी की मौत, 12 लोग घायल
जोधपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ओसियां की ओर जा रही यात्रियों से भरी बस और नागौर से आ रही एक लग्जरी कार की आमने-सामने टक्कर में एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सिया थाना क्षेत्र के चाडी गांव के पास सुबह करीब सात बजे हुआ, जब बस एक तीखे मोड़ पर पहुंची और सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कार व बस के टूटे शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने लगे। ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, कार में सवार व्यापारी भंवरजी निवासी भीनमाल की मौके पर ही मौत हो गई। वे दीपावली पर अपने परिवार के साथ भीनमाल आए हुए थे और जयपुर लौट रहे थे। उनके साथ कार में परिवार के छह अन्य सदस्य — बेटे अरविंद, विनय, महेंद्र, बहू ऊषा, ड्राइवर दिलीप कुमार और संतोष दवे — सवार थे। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। नायब तहसीलदार छतरसिंह राजपुरोहित ने पुष्टि की कि यह दुर्घटना एक घुमावदार मोड़ पर हुई, जहां दृश्यता कम थी और दोनों वाहनों की गति तेज थी।
उन्होंने बताया कि “टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस चालक को नियंत्रण करने का मौका ही नहीं मिला। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घायलों को बचाने में अहम भूमिका निभाई।” पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और सड़क को साफ कराया ताकि ट्रैफिक सुचारु हो सके। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है कि हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार थी या लापरवाही। जोधपुर जिले में यह हालिया समय की सबसे बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में से एक बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया और स्थानीय लोगों ने सरकार से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।