Kainchi Dham Accident: कैंची धाम मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी स्कॉर्पियो, दो महिलाओं समेत तीन की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम मार्ग पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा नैनीताल जिले के लोहाली क्षेत्र में हुआ, जहां स्कॉर्पियो करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल सात लोग सवार थे और सभी उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी थे। सभी लोग कैंची धाम में दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार खाई में गिरी, आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्गम पहाड़ी इलाके और गहरी खाई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। हादसे में दो महिलाओं और एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बरेली से नैनीताल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह वाहन का अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है, हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।