Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 10 की मौत

Kolkata Heavy Rain: कोलकाता में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 10 की मौत

कोलकाता में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसने मंगलवार को पूरे शहर को प्रभावित किया। मूसलाधार बारिश के कारण हवाई यात्रा और सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुए। एयरपोर्ट पर 42 आने वाली और 49 जाने वाली उड़ानें रद्द की गईं, जबकि करीब 90 उड़ानों में देरी हुई। बारिश की वजह से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 9 की मौत बिजली का करंट लगने से हुई।

शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जहां गरिया में कुछ ही घंटों में 332 मिलीमीटर और जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं और जलभराव के कारण जनजीवन ठप पड़ गया। मेट्रो और रेल सेवाएं बाधित हुईं, प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम के हालात बने और सर्कुलर रेलवे की पटरियां पानी में डूब गईं।

कोलकाता में 1986 के बाद सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 251.4 मिलीमीटर बारिश हुई, जो पिछले 137 वर्षों में एक दिन में छठी सबसे अधिक वर्षा है। इस भारी बारिश के कारण महानगर और आसपास के जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए और दुर्गा पूजा की छुट्टियां समय से पहले करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी शिक्षण संस्थानों को दो दिन बंद रखने का ऐलान किया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पूर्वी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है।

शहर में जलमग्न गलियों और पाटों के बीच स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और नागरिकों से जरूरी होने पर ही बाहर निकलने की अपील की है।

IPPCI Media:
Related Post