Lucknow firing case: लखनऊ फायरिंग केस: प्रेम विवाद में युवती पर ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी फरार

Lucknow firing case: लखनऊ फायरिंग केस: प्रेम विवाद में युवती पर ताबड़तोड़ गोलियां, आरोपी फरार

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में देर रात लखनऊ फायरिंग केस ने सनसनी मचा दी। 21 वर्षीय युवती के पुराने प्रेम-प्रसंग और ब्रेकअप के विवाद में सिरफिरे प्रेमी आकाश कश्यप ने आधी रात घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

वारदात गुरुवार देर रात करीब 2 बजे हुई। युवती अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहती थी। बड़ी बहन के अनुसार, लगभग एक साल पहले ऑर्केस्ट्रा इवेंट के दौरान छोटी बहन की मुलाकात सरोजनी नगर निवासी आकाश कश्यप से हुई थी। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।

कुछ महीनों बाद युवती को पता चला कि आकाश नशे का आदी है और उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी है। इसके बाद उसने दूरी बनानी शुरू की और आकाश का फोन उठाना भी बंद कर दिया। लेकिन आकाश अलग-अलग नंबरों से लगातार कॉल कर उसे परेशान करता रहा। कई बार नशे में घर पहुंचकर गाली-गलौज और धमकियां भी देता था।

गुरुवार रात आरोपी आकाश 4–5 लोगों के साथ घर के बाहर पहुंचा। CCTV कैमरा तोड़कर अकेले अंदर घुसा। बड़ी बहन के अनुसार, वह शराब के नशे में धक्का देकर कमरे में घुसा और युवती को पीटना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसने तमंचा निकालकर दो गोलियां चलाईं — एक कंधे में और दूसरी हाथ में लगी।

आकाश ने 7 साल की बच्ची को भी गोली मारने की कोशिश की, लेकिन बच्ची भागकर बच गई। इसके बाद आरोपी ने युवती को कमरे में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी और स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गया।

गोली की आवाज और चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घायल युवती को तुरंत लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आरोपी आकाश कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। युवती का इलाज फिलहाल जारी है।

IPPCI Media:
Related Post