Lucknow Leopard: लखनऊ में तेंदुए के दिखाई देने से दहशत, बच्चों को स्कूल नहीं भेजा

Lucknow Leopard: लखनऊ में तेंदुए के दिखाई देने से दहशत, बच्चों को स्कूल नहीं भेजा
लखनऊ के एलडीए रुचि खंड कालोनी में तेंदुए के दिखाई देने से दहशत फैल गई है। बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया और लोग घरों में दुबके हैं। शारदानगर वार्ड (प्रथम) पार्षद हिमांशु आंबेडकर ने वन विभाग को सूचना दी। सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हुआ। डीएफओ अवध सितांशु पांडेय के अनुसार वायरल फोटो के आधार पर दहशत है, और वन विभाग की टीम गश्त कर रही है। कैंट में भी तेंदुआ देखा गया था। पहले भी लखनऊ में तेंदुए और बाघ देखे जा चुके हैं।
बुधवार रात कानपुर रोड एलडीए रुचि खंड कालोनी में तेंदुआ देखे जाने के बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। सूचना के बाद बच्चों को स्कूल नहीं भेजा गया और लोग घरों में दुबके रहे। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रात होने के कारण कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि रात ग्यारह बजे के करीब रुचि खंड से जुड़े मौर्या टोला में सड़क पर चलते हुए तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हो गया। पार्षद ने बताया कि फुटेज में तेंदुआ स्पष्ट रूप से दिखा।
पार्षद ने शाम को निवासियों से अपील की कि वे घरों में ही रहें। डीएफओ ने कहा कि वायरल फोटो के कारण लोगों में दहशत फैली, वास्तविक तौर पर किसी ने तेंदुआ नहीं देखा। वन विभाग की टीम को रात भर गश्त करने के लिए तैनात किया गया है।
रविवार को कैंट के इच्छुपुरी कालोनी के पास सड़क पार करते हुए तेंदुआ नजर आया था और एक व्यक्ति ने उसकी तस्वीर खींची थी। जांच में गन्ना अनुसंधान केंद्र में उसके पगमार्क मिले थे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह वहीं मौजूद था। रुचि खंड तक रास्ता केवल तीन से चार किलोमीटर का है, इसलिए वन विभाग का मानना है कि तेंदुआ उसी क्षेत्र में घूम सकता है।