Tragic Accident Mahoba: महोबा में त्रासदी,कुएं में गिरने से तीन सगी बहनों की मौत, खेलते-खेलते हुआ हादसा
महोबा, 11 नवम्बर – उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर क्षेत्र में सोमवार को खेलते समय तीन मासूम सगी बहनों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक बालिकाओं की उम्र क्रमशः रुचि (8 वर्ष), दीक्षा (7 वर्ष) और पुष्पा (4 वर्ष) थी। तीनों अपने परिवार के साथ खेत में खेल रही थीं और खेलते-खेलते कुएं के पास चली गईं, जहां अचानक गिरने के बाद वे डूब गईं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुट गए, लेकिन देर रात तक उन्हें कहीं पता नहीं चला। मंगलवार तड़के, खेत के पास स्थित कुएं में तीनों बालिकाओं के शव पानी में पाए गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव बाहर निकाले गए और पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि आरी गांव के अनुसूचित वर्ग के किसान रामलाल की तीनों बेटियां दोपहर में परिजनों के साथ खेतों की ओर निकली थीं। शुरुआत में वे खेत के आसपास खेलती नजर आईं, लेकिन अचानक गायब हो गईं। परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की और पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने जिले की पांच थानों की पुलिस फोर्स के साथ पूरी रात खोजबीन अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता के कारण सभी पुलिसकर्मी और ग्रामीण देर रात तक खोजबीन में लगे रहे। जब शव कुएं में पाए गए, तो पूरे इलाके में मातम फैल गया।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और ग्रामीणों को इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।
स्थानीय लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं और परिवार को हर संभव सहायता देने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित खेलने की जगहों की आवश्यकता पर सवाल खड़ा कर दिया है।