Prayagraj Violence 2025: प्रयागराज हिंसा: 75 गिरफ्तार, 604 पर FIR, उपद्रवियों पर गैंगस्टर व NSA की कार्रवाई

Prayagraj Violence 2025: प्रयागराज हिंसा: 75 गिरफ्तार, 604 पर FIR, उपद्रवियों पर गैंगस्टर व NSA की कार्रवाई
प्रयागराज के करछना क्षेत्र के इसौटा गांव में रविवार को भड़की हिंसा के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 75 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में कुल 54 नामजद और 550 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि हिंसा फैलाने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, जबकि निर्दोषों को परेशान नहीं किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज की एसओजी और करछना थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और मैन्युअल निगरानी के जरिए आरोपियों की पहचान की। इसमें भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी से जुड़े कई पदाधिकारी भी शामिल हैं। अब तक 50 अन्य उपद्रवियों की भी पहचान कर उन्हें केस में शामिल किया गया है।
हिंसा की यह चिंगारी अनुसूचित जाति के युवक देवीशंकर की हत्या के बाद भड़की। 13 अप्रैल को मृतक के परिजनों से मिलने के लिए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज आए थे, लेकिन उन्हें कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया गया। इसके विरोध में समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसमें पुलिस वाहनों व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा।
घटना के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है। पूरे क्षेत्र में सघन निगरानी रखी जा रही है और आगे की जांच तेज़ी से चल रही है। डीसीपी यमुनापार विवेक यादव ने कहा कि पूरी घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है और हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
प्रशासन ने हिंसा के जिम्मेदारों पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। यह संदेश देने की कोशिश है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।