Meerut Rain Havoc: मेरठ हादसा: बारिश से ढहा 100 साल पुराना मकान, बुजुर्ग घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लगातार हो रही बारिश ने एक बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। अचौटा गांव में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग बल्लू मलबे में दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मकान लगभग 100 साल पुराना था और कई दिनों से हो रही बारिश के चलते कमजोर हो गया था। बारिश से दीवारों और छत में दरारें पड़ गई थीं, जिसकी वजह से मकान अचानक गिर पड़ा। हादसे के समय बल्लू मकान के अंदर मौजूद थे। उनकी बेटी रचना ने बताया कि हादसे के समय वे पास में थीं और मोहल्ले के लोगों ने तुरंत मदद कर उनके पिता को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। अग्निशमन अधिकारी आर.के. सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही दमकल और एंबुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। मकान के पास ही दूसरा घर था जिसमें भूसा भरा हुआ था और बल्लू उसी जगह पर रहते थे।
फिलहाल घायल बल्लू का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि कई अन्य पुराने मकानों की स्थिति भी खराब है और प्रशासन को ऐसे मकानों का सर्वे करने की मांग उठ रही है।