Dhoomanganj Incident: प्रयागराज में मामूली विवाद खौफनाक बन गया, युवक की ईंट-पत्थर से हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम कर वाहनों में की तोड़फोड़

Dhoomanganj Incident: प्रयागराज में मामूली विवाद खौफनाक बन गया, युवक की ईंट-पत्थर से हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम कर वाहनों में की तोड़फोड़

प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने डरावना रूप ले लिया। 40 वर्षीय रावेंद्र कुमार उर्फ मुन्नू, जो संदिवा पर रोडवेज बस का ड्राइवर बताया जा रहा है, को कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर से पीटकर मार डाला। घटना मुंडेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां वह दोपहर करीब 1 बजे किसी काम से मौजूद था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मामूली बहस जल्दी ही मारपीट में बदल गई और आरोपितों ने रावेंद्र पर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में तनाव फैल गया।

परिजन और स्थानीय लोग शव लेकर प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने गुस्से में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। घटना की सूचना पर धूमनगंज थाना पुलिस और अन्य थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने में जुट गई।

रावेंद्र के परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या साजिश के तहत की गई है। उनका कहना है कि मृतक का आरोपितों से कोई पुराना विवाद नहीं था, इसलिए घटना की असली वजह पुलिस की जांच से ही सामने आएगी।

धूमनगंज पुलिस ने नरेंद्र कुमार उर्फ राजन पासी की तहरीर पर हसनैन, नूरैन, अली, कामरान, इरफान, हुसैन, कैफ और तीन-चार अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा धारा 103(1), 352, 191(2), 3(5) व एससी/एसटी एक्ट 3(2)(v) के तहत दर्ज किया गया है।

IPPCI Media:
Related Post