Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़: सुरक्षाकर्मियों ने 25 लाख के इनामी माओवादी समेत तीन को मार गिराया

Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़: सुरक्षाकर्मियों ने 25 लाख के इनामी माओवादी समेत तीन को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी माओवादी समेत तीन नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब आठ बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगलों में हुई। जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के जवान इस अभियान में शामिल थे।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए एक नक्सली की पहचान तेलंगाना के वारंगल निवासी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली के रूप में हुई, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य था। उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। अन्य दो नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं।
इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि मोदी सरकार माओवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है और 2026 तक देश को माओवाद मुक्त बना दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले 20 मार्च को सुरक्षा बलों ने बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 माओवादियों को मार गिराया था। इस साल अब तक राज्य में कुल 116 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें से 100 बस्तर संभाग में मारे गए हैं।