Noida Bike Theft Gang: जुड़वा भाइयों की अनोखी चालाकी से दोपहिया चोरी का खेल, एक दुकान संभालता रहा तो दूसरा करता रहा चोरी, नोएडा पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

Noida Bike Theft Gang: जुड़वा भाइयों की अनोखी चालाकी से दोपहिया चोरी का खेल, एक दुकान संभालता रहा तो दूसरा करता रहा चोरी, नोएडा पुलिस ने किया गैंग का भंडाफोड़

नोएडा पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो जुड़वा भाई शामिल हैं। इन जुड़वा भाइयों की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि दोनों की शक्ल-सूरत, हावभाव और पहनावा बिल्कुल एक जैसा था, जिसका फायदा उठाकर वे पुलिस और आम लोगों को लंबे समय तक चकमा देते रहे। गिरोह की इस अनोखी कार्यशैली के कारण कई बार पुलिस भी भ्रम में पड़ जाती थी और असली चोर तक पहुंच नहीं पाती थी। फेज-1 थाना पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 15 चोरी की दोपहिया गाड़ियां और भारी मात्रा में वाहन पार्ट्स बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शादाब उर्फ रुतबा, अरमान उर्फ सुट्टा, उलमान और विजय के रूप में हुई है। इनमें अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान सगे जुड़वा भाई हैं और दोनों बिल्कुल हमशक्ल हैं। यही वजह थी कि ये दोनों अक्सर एक ही तरह के कपड़े पहनकर आपस में भूमिकाएं बदल लेते थे। जब एक भाई दुकान पर बैठकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराता था, तब दूसरा भाई उसी समय शहर में अलग-अलग इलाकों में घूमकर दोपहिया वाहनों की चोरी को अंजाम देता था। अगर कभी पुलिस को शक भी होता, तो दोनों की एक जैसी शक्ल देखकर पहचान करना मुश्किल हो जाता था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह दिल्ली, नोएडा, एनसीआर और आसपास के इलाकों में सक्रिय था। आरोपी कॉलोनियों, सोसाइटियों, कंपनियों और फैक्ट्रियों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों की पहले रेकी करते थे। सही मौका मिलते ही वे लॉक तोड़कर बाइक या स्कूटर चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद कई वाहनों को कबाड़ी की दुकानों पर ले जाकर काट दिया जाता था और उनके पार्ट्स अलग-अलग करके ऊंचे दामों पर बेचे जाते थे। कुछ मामलों में पूरे वाहन सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों में भी बेच दिए जाते थे, जिससे चोरी का पता लगाना और मुश्किल हो जाता था।

सोमवार को फेज-1 थाना पुलिस ने सेक्टर-14ए के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 15 चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटर और स्कूटी के अलावा 12 मोटरसाइकिल टंकियां, 5 साइलेंसर, 5 मुखौटे, 4 मडगार्ड और 2 टायर रिम बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी शौक पूरे करने और जल्दी पैसा कमाने के लिए इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस गिरोह ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इसमें कोई अन्य लोग तो शामिल नहीं हैं। नोएडा पुलिस का दावा है कि इस कार्रवाई से दोपहिया चोरी की कई घटनाओं पर लगाम लगेगी।

IPPCI Media:
Related Post