Pak Spy Arrest: PAK के लिए जासूसी करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, ‘कराची की पंजाबी कुड़ी’ के जाल में फंस भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारियां

Pak Spy Arrest: PAK के लिए जासूसी करने वाला एक और युवक गिरफ्तार, ‘कराची की पंजाबी कुड़ी’ के जाल में फंस भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारियां

भारत में पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे जासूसी नेटवर्क पर एक और करारा प्रहार करते हुए पंजाब के पटियाला से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 35 वर्षीय गुरप्रीत सिंह को भारतीय सेना की संवेदनशील सूचनाएं पाकिस्तान को भेजने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। आरोपी पर आरोप है कि वह पिछले डेढ़ साल से सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और उसे मिलिट्री स्टेशनों की तस्वीरें, लोकेशन और गतिविधियों की जानकारी भेज रहा था।

पटियाला के गांव भारसो निवासी गुरप्रीत सिंह को पटियाला पुलिस की साइबर यूनिट ने काफी समय से निगरानी में रखा हुआ था। पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे दबोचा गया। आरोपी के पास से चार अलग-अलग मोबाइल कंपनियों के फोन बरामद किए गए हैं जिनमें से कई में भारतीय सेना की छावनी की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पाकिस्तान की एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल “पंजाबी कुड़ी” के जरिए आईएसआई के संपर्क में आया। इस प्रोफाइल पर “लिव्स इन कराची” लिखा हुआ था और आरोपी ने उसी के झांसे में आकर न सिर्फ संवाद शुरू किया, बल्कि अपने नाम पर एक सिम कार्ड भी जारी करवाया और उसका वॉट्सऐप एक्टिवेशन कोड पाकिस्तान में बैठी इस लड़की को भेजा। यही कोड वहां मौजूद व्यक्ति ने इस्तेमाल कर भारतीय नंबर से पाकिस्तान में वॉट्सऐप चलाया।

इस वाट्सऐप का उपयोग भारत के सैन्य ठिकानों की जासूसी करने और जानकारियां पाकिस्तान भेजने में किया गया। गुरप्रीत के खिलाफ आरोप है कि उसने जानबूझकर सेना के मूवमेंट की जानकारी, तस्वीरें और लोकेशन पाकिस्तान के साथ साझा कीं और इसके बदले उसे पैसा भी मिलता था। पुलिस अब उसके बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन माध्यमों से और कब-कब उसे पैसे भेजे गए।

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके। मोबाइल फोनों का डिलीट किया गया डेटा लैब में रिकवर कराया जाएगा और यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी का कोई सहयोगी सेना के भीतर भी था।

पुलिस गुरप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि पूछताछ के जरिए और गहराई से इस जासूसी गिरोह के बारे में जानकारी मिल सके। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के कई इलाकों में निगरानी और कड़ी कर दी है।

 

IPPCI Media:
Related Post