Pakistan Ceasefire Violation: LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Pakistan Ceasefire Violation: LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

5 अगस्त 2025 को पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन कर उकसावे की कोशिश की। यह घटना मेंढर सब-सेक्टर के छत्री इलाके में हुई, जहां पाकिस्तानी सेना की 801 मजाहदीन पोस्ट, एलपी-1 से भारतीय चौकी पर अचानक छोटे हथियारों से फायरिंग की गई। भारतीय सेना की 04-JAK राइफल यूनिट ने बताया कि उनके छत्री पोस्ट पर 12 से 15 राउंड फायर किए गए।

यह गोलीबारी करीब 10 से 15 मिनट तक चली, जो पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के शुरू की गई थी। हालांकि भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी फायरिंग का करारा और सटीक जवाब दिया। सेना की कार्रवाई इतनी प्रभावशाली थी कि कुछ ही देर में दूसरी तरफ की गोलाबारी बंद हो गई।

सेना सूत्रों के अनुसार, यह सीजफायर उल्लंघन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से पहला ऐसा प्रयास है, जिसमें एलओसी पर अशांति फैलाने की मंशा जाहिर की गई है। घटना के बाद पुंछ जिले के एलओसी से सटे इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि इनपुट्स हैं कि आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी 2021 में एक द्विपक्षीय समझौते के तहत एलओसी पर संघर्ष विराम लागू हुआ था, जिसके बाद सीमावर्ती इलाकों में शांति बनी हुई थी। लेकिन इस ताजा घटना ने फिर से तनाव को बढ़ा दिया है और भारत की सीमा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

भारतीय सेना ने दो टूक संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार की गोलीबारी या घुसपैठ की कोशिश का जवाब उसी भाषा में दिया जाएगा। वर्तमान में LoC पर सभी चौकियों को सतर्क कर दिया गया है, निगरानी ड्रोन, थर्मल इमेजिंग उपकरण और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

सीजफायर के उल्लंघन का यह प्रयास ऐसे समय में सामने आया है जब घाटी में अमरनाथ यात्रा जैसे बड़े धार्मिक आयोजन और स्वतंत्रता दिवस जैसे सुरक्षा संवेदनशील कार्यक्रम नजदीक हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं।

पाकिस्तानी सेना की इस हरकत की तीखी आलोचना की जा रही है और इसे शांति भंग करने की एक साजिश के रूप में देखा जा रहा है। भारत सरकार और सेना ने यह स्पष्ट किया है कि देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

IPPCI Media:
Related Post