Pakistan Factory Blast: फैसलाबाद की फैक्ट्री में भीषण बॉयलर ब्लास्ट, 15 की मौत, कई घायल, आसपास की इमारतें भी ढहीं

Pakistan Factory Blast: फैसलाबाद की फैक्ट्री में भीषण बॉयलर ब्लास्ट, 15 की मौत, कई घायल, आसपास की इमारतें भी ढहीं

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार तड़के एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। फैसलाबाद के मलिकपुर क्षेत्र स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई और उसके आसपास की इमारतों को भी भारी नुकसान पहुंचा। इस दर्दनाक घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना भयानक था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा धराशायी हो गया और आस-पास बनी एक अन्य बिल्डिंग भी जोरदार झटके से ढह गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमों और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।

फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने बताया कि अब तक मलबे से 15 शव बरामद किए गए हैं, जबकि सात घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मलबे के नीचे अभी और लोग फंसे हो सकते हैं। इसलिए रेस्क्यू 1122, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीमें लगातार मलबा हटाने में जुटी हुई हैं।

पंजाब के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉ. उस्मान अनवर ने सभी एजेंसियों को राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग देने के निर्देश जारी किए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं, ताकि बचाव कार्य बिना बाधा के जारी रह सके।

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने फैसलाबाद कमिश्नर से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तुरंत मांगी है और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

इस हादसे ने एक बार फिर पाकिस्तान की फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों और औद्योगिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां आए दिन बॉयलर विस्फोट और आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

IPPCI Media:
Related Post