Pilibhit Accident: पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा: कार-टेंपो टक्कर में 5 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। थाना जहानाबाद क्षेत्र के विशेन गांव के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार और टेंपो की आमने-सामने टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, टेंपो सवारियों को लेकर अमरिया की ओर जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।
सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। दो बच्चों समेत एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसा कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह और सीएमओ भी मौके पर पहुंचे और घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद यातायात को सामान्य कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को मातम में डुबो दिया। गांव में शोक का माहौल है और परिजन बिलख-बिलखकर अपने प्रियजनों का गम मना रहे हैं।