PM Modi Lok Sabha Speech: लोकसभा में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, “पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाकर हमला रोकने की अपील की, ऑपरेशन सिंदूर से दी करारा जवाब”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान पाकिस्तान को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसने पूरे सदन का ध्यान खींच लिया। उन्होंने बताया कि 9 मई की मध्यरात्रि और 10 मई की सुबह भारत की ओर से की गई सटीक सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया। पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे डीजीएमओ को फोन कर गिड़गिड़ाया और कहा कि वह इतनी मार झेलने की स्थिति में नहीं है… कृपया युद्ध रोक दें।”
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से धमकियों और परमाणु हमलों की चेतावनियों का युग अब समाप्त हो चुका है। “परमाणु ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी,” उन्होंने संसद में गर्जना करते हुए कहा। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय सेना ने आतंक के अड्डों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया और पाकिस्तान को सीधे सीने पर मार पड़ी।
पीएम मोदी ने कहा कि इस अभियान में भारत की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता ने अहम भूमिका निभाई। “मेड इन इंडिया ड्रोन ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है,” उन्होंने कहा। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का श्रेय उन्होंने पिछले दस वर्षों में हुई सैन्य तैयारी, अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को दिया।
उन्होंने खुलासा किया कि इस हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस बुरी तरह तबाह हुए हैं और कुछ की स्थिति ICU जैसी गंभीर हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक जवाबी कार्रवाई नहीं था, बल्कि यह आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि जब 9 मई की रात भारत ने सैन्य कार्रवाई शुरू की, तब अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने उनसे बात करने की कोशिश की। लेकिन उस वक्त वे सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ महत्वपूर्ण बैठक में व्यस्त थे। बाद में जब उन्होंने कॉल बैक किया, तो अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने आगाह किया कि पाकिस्तान किसी बड़े हमले की योजना बना रहा है। इस पर पीएम मोदी ने साफ कहा, “अगर पाकिस्तान का ऐसा इरादा था, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। हमने पहले ही तय कर लिया था कि गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि तीनों सेनाओं के संयुक्त ऑपरेशन ने यह साफ कर दिया है कि नया भारत आतंक के खिलाफ समझौता नहीं करता। उन्होंने कहा, “पहले आतंकी घटनाएं होती थीं और उनके मास्टरमाइंड चैन की नींद सोते थे। अब उन्हें नींद नहीं आती। यही है नए भारत की ताकत।”