Radhika Yadav Shot Dead: गुरुग्राम में उभरती टेनिस स्टार राधिका यादव की पिता ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
गुरुग्राम, हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने खेल जगत और आम नागरिकों को झकझोर कर रख दिया। सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक-2 में एक पिता ने अपनी ही बेटी, राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, 12 बजे दोपहर के करीब यह सनसनीखेज घटना हुई, जब राधिका अपने घर में थीं। आरोपी पिता ने उस पर लगातार पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां उसे लगीं। खून से लथपथ राधिका को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि राधिका यादव एक प्रतिभावान टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने स्टेट लेवल पर कई खिताब अपने नाम किए थे। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की डबल्स रैंकिंग में वह 113वें स्थान पर थीं और शीर्ष 200 खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार था। उनका जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था और वे भारतीय महिला टेनिस में एक चमकता हुआ सितारा मानी जा रही थीं।
हत्या के बाद गुरुग्राम पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रिवॉल्वर भी मौके से बरामद कर ली है। फिलहाल, हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है—क्या यह पारिवारिक विवाद था, मानसिक तनाव या कुछ और?
राधिका की हत्या ने खेल जगत में गहरा शोक पैदा किया है। सोशल मीडिया पर खेल प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों ने इस घटना पर दुख और आक्रोश जताया है। एक ऐसी खिलाड़ी, जिसने कम उम्र में भारत का नाम रोशन किया, आज अपने ही पिता के हाथों जान गंवा बैठी।