Rajasthan Accident: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियों की भिड़ंत में चार की मौत, चार घायल

Rajasthan Accident: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा, कई गाड़ियों की भिड़ंत में चार की मौत, चार घायल

उदयपुर जिले में पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने हड़कंप मचा दिया, जहां कई वाहनों की आपसी टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क निर्माण सामग्री से भरा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद तेज रफ्तार से आ रहा एक टैंकर ट्रेलर से टकरा गया और पीछे से आ रही तीन यात्री गाड़ियां भी एक के बाद एक दुर्घटना की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यात्री वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ गाड़ियां सड़क किनारे पलट गईं। गिर्वा के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल चंदेल ने बताया कि दुर्घटना के बाद कई लोग वाहनों में फंस गए थे, जिन्हें कटर की मदद से बाहर निकाला गया।

घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस और प्रशासन ने कई घंटों की मशक्कत के बाद साफ कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते सड़क संकरी हो गई थी और ढलान पर ट्रेलर के बेकाबू होते ही यह भयावह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

IPPCI Media:
Related Post