Rajgarh Drug Racket: राजगढ़ में ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन तस्कर गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़े ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6.5 लाख रुपये की अवैध नशीली दवाइयां, इंजेक्शन और सिरिंज बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
जानकारी के अनुसार, पचोर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार (क्रमांक HR72B4066) में भारी मात्रा में अवैध ड्रग्स की खेप लाई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को रोका और तलाशी ली, जिसमें से प्रतिबंधित दवाइयों और इंजेक्शन का बड़ा जखीरा मिला। मौके पर ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान शाहिद खान और साजिदा खान, निवासी कैथवाड़ा (राजस्थान), के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राजस्थान के डीग (भरतपुर) में स्थित “राजस्थान मेडिकल” नामक प्रतिष्ठान से अवैध रूप से दवाइयां खरीदते थे। इसके बाद ये नशीली दवाएं और इंजेक्शन मध्य प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई करते थे।
जांच में खुलासा हुआ कि “राजस्थान मेडिकल” के संचालक हनीफ खान की भी इस अवैध नेटवर्क में अहम भूमिका थी। राजगढ़ पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाया है और राजस्थान प्रशासन को पत्र लिखकर उसके मेडिकल लाइसेंस को रद्द करने की सिफारिश की है।
पचोर थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि है। इस छापेमारी के बाद इलाके में अवैध ड्रग नेटवर्क से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य सप्लायर और खरीदारों की तलाश में जुटी है।