Gold Smuggling Case: रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस: ईडी की छापेमारी, अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े होने का शक

Gold Smuggling Case: रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस: ईडी की छापेमारी, अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट से जुड़े होने का शक
कर्नाटक में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गोल्ड स्मगलिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी के बाद की गई, जिन्हें सोना तस्करी रैकेट में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया था। ईडी ने इस मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है और सीबीआई व डीआरआई की जांच को आधार बनाते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि अपराध से हुई कमाई का इस्तेमाल कहां किया गया—क्या इसे चल-अचल संपत्ति खरीदने, वर्चुअल मनी में निवेश करने या विदेश में भेजने के लिए इस्तेमाल किया गया? ईडी इस मामले से जुड़े आरोपियों के बैंक खातों की भी जांच कर रही है।
रान्या राव पर आरोप है कि उन्होंने दुबई से सोना तस्करी करने के लिए बेहद शातिर योजना बनाई थी। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान डीआरआई ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर सोने को छिपाने के तरीके सीखे थे। 3 मार्च की रात बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अधिकारियों को उनकी यात्रा संदिग्ध लगी। तलाशी के दौरान उनके कपड़ों में 14 किलो सोना बरामद किया गया, जिसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर शरीर से चिपकाया गया था और जूतों के अंदर छुपाया गया था।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रान्या राव किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा हो सकती हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय उनके वित्तीय लेन-देन और इस रैकेट में जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रहा है।