Richa Bhargav Arrest: ‘बंटी’ के बाद ‘बबली’ भी गिरफ्तार, 10 करोड़ की ठगी का खुलासा

Richa Bhargav Arrest: ‘बंटी’ के बाद ‘बबली’ भी गिरफ्तार, 10 करोड़ की ठगी का खुलासा

वाराणसी। 10 करोड़ रुपये की ठगी करने वाली रिचा भार्गव उर्फ बबली को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया है। रिचा, पहले से जेल में बंद फ्रॉड आरोपी शरद भार्गव उर्फ बंटी की पत्नी है और व्यापारियों से ठगी के मामले में सक्रिय भूमिका निभाती थी।

पुलिस के अनुसार रिचा भार्गव ने कंप्यूटर गुड्स और पेपर के होलसेल व्यापार के नाम पर व्यापारियों से पैसे लिए और सरकारी टेंडर व बड़ी डील का झांसा देकर करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। वह अपने पति के सभी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन संभालती थी और रकम मांगने पर धमकाने में भी शामिल रहती थी।

रिचा भार्गव को लोग ‘लेडी नटवरलाल’ के नाम से भी जानते हैं। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ वाराणसी के अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ज्यादा फ्रॉड के मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा शरद और रिचा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने सभी दस्तावेज और तकनीकी साक्ष्य अदालत में पेश करने के लिए जुटा लिए हैं।

पुलिस का कहना है कि दंपती व्यापारियों का भरोसा जीतकर बड़ी रकम लेकर फरार हो जाते थे और अब उनके पूरे फ्रॉड नेटवर्क की गहन जांच जारी है।

IPPCI Media:
Related Post