Robert Vadra family: कौन हैं रॉबर्ट वाड्रा–प्रियंका गांधी के होने वाले समधी-समधन, जानिए रेहान वाड्रा की होने वाली दुल्हन अवीवा बेग और उनके परिवार के बारे में
कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के परिवार में जल्द ही खुशियों की शहनाई गूंजने वाली है। गांधी-वाड्रा परिवार में ‘बैंड-बाजा-बारात’ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। रेहान वाड्रा की होने वाली दुल्हन अवीवा बेग हैं, जिनके परिवार को लेकर भी लोगों में खासा उत्सुकता देखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेहान वाड्रा और अवीवा बेग पिछले करीब सात साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में रेहान ने अवीवा को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसे अवीवा ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद अब इस रिश्ते को औपचारिक रूप देने की तैयारी है। वाड्रा परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को पूरी सहमति दे दी है और सगाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि गांधी-वाड्रा परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच चुका है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा सहित परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली से सड़क मार्ग के जरिए सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क के पास स्थित होटल शेरबाग में ठहरा हुआ है, जहां पारिवारिक कार्यक्रमों के तहत रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की सगाई का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही गांधी-वाड्रा परिवार नए साल का जश्न भी यहीं मनाने वाला है।
रेहान वाड्रा की होने वाली मंगेतर अवीवा बेग दिल्ली की रहने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवीवा बेग दिल्ली-बेस्ड कारोबारी इमरान बेग की बेटी हैं। उनकी मां नंदिता बेग एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं। बताया जाता है कि नंदिता बेग का गांधी-वाड्रा परिवार से लंबे समय से करीबी संबंध रहा है। खबरों के अनुसार, कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के इंटीरियर डिजाइन से जुड़े काम में भी नंदिता बेग ने प्रियंका गांधी की मदद की थी। इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक और सामाजिक संबंध पहले से मजबूत रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, सगाई समारोह जनवरी 2026 की शुरुआत में हो सकता है। यह आयोजन निजी और सीमित मेहमानों के बीच दो से तीन दिन तक चल सकता है। हालांकि, सगाई की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन नए साल की शुरुआत में इस रिश्ते की औपचारिक घोषणा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि 25 वर्षीय रेहान वाड्रा एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं। वे ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी सोलो एग्जीबिशन भी कर चुके हैं। रेहान को नेचर फोटोग्राफी और ट्रैवलिंग का खास शौक है और वे राजनीति व लाइमलाइट से दूरी बनाए रखते हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में हुई, जबकि आगे की पढ़ाई उन्होंने देहरादून और लंदन से पूरी की है।
वहीं, अवीवा बेग ने भी अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही की है। उन्होंने मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की है। अवीवा भी फोटोग्राफी में रुचि रखती हैं और एक फोटोग्राफर के तौर पर सक्रिय हैं। दोनों की रुचियां और रचनात्मक सोच ही उन्हें एक-दूसरे के करीब लाई, और अब यह रिश्ता जल्द ही शादी के बंधन में बदलने जा रहा है।