Sambhal Accident: “संभल में सड़क हादसा: सब-इंस्पेक्टर की मौत, दो घायल”

Sambhal Accident: “संभल में सड़क हादसा सब-इंस्पेक्टर की मौत, दो घायल”

 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार रात बहटा जय सिंह क्रॉसिंग के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बहजोई थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर रहमत अली की मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथी एसआई पिपन सिंह और दूसरी बाइक चला रहे 25 वर्षीय स्थानीय निवासी वीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 8 बजे सब-इंस्पेक्टर पिपन सिंह (45) और सब-इंस्पेक्टर रहमत अली (25) एक ही बाइक से बहजोई कस्बे की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही वीर सिंह की मोटरसाइकिल उनसे टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान सब-इंस्पेक्टर रहमत अली ने दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं, एसआई पिपन सिंह को चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। घायल वीर सिंह का भी उपचार जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार स्वयं अस्पताल पहुंचे और घायल पिपन सिंह का हालचाल जाना। उन्होंने हादसे की विस्तृत जानकारी लेकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

यह सड़क दुर्घटना न केवल पुलिस विभाग बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी गहरा आघात है। सब-इंस्पेक्टर रहमत अली की असमय मृत्यु पर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

IPPCI Media:
Related Post