Sambhal: संभल में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया की आड़ में अश्लीलता फैलाने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय सामने आई जब गांव शाहबाजुर में कुछ लड़कियों द्वारा अशोभनीय भाषा और अपत्तिजनक इशारों के साथ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जा रहे थे। इन वीडियो को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था क्योंकि इससे न केवल बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था बल्कि सामाजिक वातावरण भी बिगड़ रहा था।
मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब चौकी मसूरपुर माफी, थाना असमोली के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहित चौधरी गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली कि शाहबाजुर गांव में भारी भीड़ जमा हो रही है। तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्होंने स्थिति का जायज़ा लिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि गांव की दो लड़कियों ने “महक परी 123” नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई है, और वे इस अकाउंट से गाली-गलौज और अश्लील इशारों वाले वीडियो लगातार अपलोड कर रही हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इन गतिविधियों से बच्चों और महिलाओं में गलत संदेश जा रहा है और माहौल दूषित हो रहा है।
पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 296 (बी) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की और विवेचना शुरू कर दी। जांच के दौरान एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई तेज की गई। पुलिस की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें मेहरूल निशा उर्फ परी और महक, दोनों पुत्रियां सरफराज, निवासी शाहबाजुर थाना असमोली, हिना पुत्री कल्लू निवासी मोहल्ला इकबाल नगर जोया थाना डिडौली जिला अमरोहा, और जर्रार आलम पुत्र हामिद निवासी गांव भवालपुर माफी थाना डिडौली जिला अमरोहा शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इंस्टाग्राम पर वायरल होने, फॉलोअर्स बढ़ाने और पैसे कमाने के लालच में गाली-गलौज व आपत्तिजनक कंटेंट वाले वीडियो बनाते थे। उनका मकसद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना था, लेकिन यह गतिविधि कानून की नजर में गंभीर अपराध बन गई।
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी गतिविधियों पर निगरानी लगातार रखी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रकार के कंटेंट बनाने या साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की अंधी दौड़ और इसके दुष्परिणामों पर एक गंभीर बहस छेड़ दी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस प्रकार की गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज में अश्लीलता फैलाने वाले तत्वों पर रोक लगाई जा सके।