Sawai Madhopur boat accident: सवाई माधोपुर में सूरवाल बांध हादसा, नाव पलटने से मची अफरातफरी
राजस्थान। सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल बांध में शुक्रवार को एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस नाव में 8 से 10 लोग सवार थे। अचानक बांध की तेज धारा में बहकर नाव पलट गई और देखते ही देखते सभी लोग पानी में गिर गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार नाव में बैठे लोग मंदिर से लौट रहे थे। अचानक नाव बहाव में आ गई और नियंत्रण खो बैठी। इसी दौरान नाव पलट गई। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए 3 से 4 लोगों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बुलाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
राहत-बचाव टीमों ने अब तक 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। वहीं, एक व्यक्ति पेड़ पकड़कर पानी में खड़ा रहा जिसे बचाने का प्रयास लगातार जारी है। इस बीच एक अन्य व्यक्ति अब भी लापता है, जिसकी तलाश तेज की गई है।
हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है। ग्रामीणों की भीड़ बांध के किनारे जुट गई। प्रशासन ने बताया कि बचाव कार्य लगातार जारी है और लापता व्यक्ति को खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
यह घटना उस समय हुई जब हाल ही में रणथंभौर टाइगर रिजर्व से जुड़ी खबरों ने इस इलाके को सुर्खियों में रखा था। एक ओर बाघिन RBT-2302 ने तीन शावकों को जन्म देकर कुनबा बढ़ाया, तो दूसरी ओर सूरवाल बांध का यह हादसा लोगों के लिए गहरा सदमा लेकर आया।
फिलहाल पुलिस और बचाव दल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे बांध के आसपास भीड़ न लगाएं और रेस्क्यू कार्य में सहयोग करें।