Fake IAS Gorakhpur: गोरखपुर में फर्जी IAS ललित किशोर का बड़ा खुलासा, चार गर्लफ्रेंड… तीन प्रेग्नेंट
गोरखपुर पुलिस की गिरफ्त में आए फर्जी IAS ललित किशोर उर्फ गौरव कुमार को लेकर जो खुलासे सामने आए हैं, उन्होंने सभी को हैरान कर दिया है। जांच में पता चला कि आरोपी ने यूपी और बिहार में चार लड़कियों से प्यार का झांसा देकर रिश्ते बनाए थे, जिनमें से तीन इस वक्त प्रेग्नेंट हैं। किसी को भी उसकी असली पहचान का अंदाज़ा नहीं था।
पुलिस पूछताछ में जब लड़कियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गौरव की फर्जी IAS लाइफस्टाइल, सफेद इनोवा पर लगी लाल-नीली बत्ती, काफिला जैसी मूवमेंट और सरकारी दौरे उन्हें असली IAS जैसा भरोसा दिलाते थे। वे उसकी बातों में आकर रिश्ते में बंध गईं।
पुलिस ने जब उसके मोबाइल की चैट, कॉल रिकॉर्ड और दस्तावेज खंगाले तो पूरा फर्जी IAS नेटवर्क सामने आ गया। चारों गर्लफ्रेंड से बातचीत में प्यार भरे संदेश, भविष्य की योजनाएं और ठगी के कई सबूत मिले। तीन प्रेग्नेंट लड़कियों ने लगभग एक जैसी बातें पुलिस को बताईं, जिससे साफ हुआ कि सभी को गहरी ठगी का सामना करना पड़ा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गौरव पहले ही एक लड़की से लव मैरिज कर चुका था, लेकिन इसकी जानकारी उसकी चारों गर्लफ्रेंड को नहीं थी।
कैसे पकड़ा गया फर्जी IAS?
इस पूरे मामले की शुरुआत बिहार चुनाव के दौरान हुई, जब गोरखपुर जीआरपी ने 99 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि पैसा गोरखपुर के IAS गौरव कुमार सिंह का है। यहीं से पुलिस को शक हुआ और सर्विलांस शुरू किया गया।
उसकी लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और लेन-देन खंगालते-खंगालते पुलिस ने पूरा जाल पकड़ लिया। जांच में यह भी सामने आया कि उसने एक कारोबारी से 450 करोड़ का सरकारी टेंडर दिलाने के नाम पर 5 करोड़ रुपये और दो इनोवा कारें ठग ली थीं।
सभी सबूत मिलने के बाद गोरखपुर पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी के मुताबिक, आरोपी ने यूपी, बिहार, एमपी और झारखंड में अपना नेटवर्क फैला रखा था।