Ukraine President in MSC : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जर्मनी में आयोजित म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में अपना दर्द बयां किया. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन की नाटो सदस्यता को लेकर अमेरिका के रवैये पर बड़ा बयान दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और बाइडेन प्रशासन ने कभी भी यूक्रेन को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक सदस्य के तौर पर नहीं देखा.
वहीं, अमेरिका के नए रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा था कि यूक्रेन की नाटो सदस्यता यथार्थवादी नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “यूक्रेन 2014 से पहले की सीमा को फिर से हासिल करने का सपना देखना छोड़ दे.” अमेरिकी रक्षा मंत्री का ये बयान यूक्रेन के लिए एक बड़ा झटका है.
रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए जेलेंस्की ने रखी शर्त
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने के लिए तभी सहमत होंगे, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ साझा योजना पर वार्ता हो जाएगी.
जेलेंस्की ने म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरा मानना है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध और संघर्ष को खत्म करने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका काफी अहम हो सकती है.” वहीं, अमेरिकी राष्ट्र्पति ने एक फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर राष्ट्रपति पुतिन से बात की है और दोनों नेता युद्धविराम को लेकर बातचीत पर सहमत भी हो गए हैं.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति से जेलेंस्की की होगी मुलाकात
जर्मनी में आयोजित म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के अलावा नाटो संगठन के शामिल सभी देशों के विदेश मंत्री पहुंचे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा डिफेंस कॉन्फ्रेंस है. इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका का नेतृत्व उपराष्ट्रपति जेडी वेंस कर रहे हैं. यूरोपीय पर्यवेक्षकों को उम्मीद है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फोन पर हुई बातचीत के बाद वार्ता के माध्य से रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विचारों के बारे में चर्चा कर सकते हैं.