UP Crime: सहारनपुर में नवजात को झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोचकर मार डाला; इलाके में सनसनी

UP Crime: सहारनपुर में नवजात को झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोचकर मार डाला; इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भागूवाला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां झाड़ियों में एक नवजात शिशु का शव मिला जिसे कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। गुरुवार सुबह जब ग्रामीणों ने नाली के पास झाड़ियों में हलचल देखी तो उन्हें अंदेशा हुआ कि कुछ असामान्य है। पास जाकर देखा तो कुत्तों का झुंड नवजात के शरीर को बुरी तरह नुकसान पहुंचा चुका था। यह भयावह दृश्य देखकर गांव में अफरातफरी मच गई और कई लोग स्तब्ध रह गए।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गांववालों का कहना है कि नवजात कुछ ही घंटे पुराना लग रहा था और किसी ने उसे जानबूझकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। कई ग्रामीणों ने अनुमान लगाया कि बच्चा किसी अविवाहित मां का हो सकता है, जिसने सामाजिक दबाव के कारण उसे त्याग दिया, हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी भी आशंका की आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है और कहा है कि जांच सभी संभावित पहलुओं पर की जा रही है।
सूचना मिलते ही थाना मिर्जापुर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ASP बेहट एसएन वैभव पाण्डेय ने बताया कि नवजात का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम से यह स्पष्ट होगा कि बच्चा जन्म के बाद जिंदा था या उसे मृत अवस्था में वहां फेंका गया। इस रिपोर्ट से ही पुलिस को इस पूरे मामले की दिशा स्पष्ट होगी।
पुलिस ने क्षेत्र में जांच तेज कर दी है और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि नवजात को वहां किसने छोड़ा। साथ ही पुलिस अस्पतालों, दाईयों और नर्सिंग होम्स से भी पूछताछ कर रही है कि क्षेत्र में हाल ही में किसने डिलीवरी कराई थी।
घटना के बाद ग्रामीणों में गहरा रोष है। उनका कहना है कि यह समाज की संवेदनहीनता का बड़ा उदाहरण है। यदि बच्चे को अस्पताल, पुलिस स्टेशन, किसी NGO या सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। एक मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है और पुलिस अब उस शख्स की तलाश में जुट गई है जिसने इतनी निर्ममता से नवजात को मौत के मुंह में धकेला।

IPPCI Media:
Related Post