Unnao Road Accident: उन्नाव में ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर, चार की मौत और चार लोग गंभीर घायल

Unnao Road Accident: उन्नाव में ट्रक-ऑटो की भीषण टक्कर, चार की मौत और चार लोग गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर गांव के पास इंडियन पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना में ऑटो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो काफी तेज रफ्तार में था। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और राहत-बचाव कार्य में जुट गए।

सूचना मिलते ही अजगैन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे बाद में सुचारु करा दिया गया।

इस दर्दनाक घटना से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है। गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया गया है।

IPPCI Media:
Related Post