KP Choudhary Commits Suicide: साउथ फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने की आत्महत्या, दे चुके हैं 650 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली फिल्म

KP Choudhary Commits Suicide: साउथ फिल्म प्रोड्यूसर केपी चौधरी ने की आत्महत्या, दे चुके हैं 650 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली फिल्म

KP Choudhary Commits Suicide: गोवा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में साउथ के फेमस फिल्म प्रोड्यूसर के पी चौधरी  के आर्थिक तंगी और ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद से काम मे कमी के चलते डिप्रेशन में होने की जानकारी मिल रही है.

इससे पहले 2023 में उन्हें ड्रग मामले में हैदराबद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. केपी चौधरी ने रजनीकांत की कबाली फिल्म भी प्रोड्यूस की थी. मामले में अभी जांच जारी है.

आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे फिल्म निर्माता

केपी चौधरी यानी सुंकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी टॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता रहे हैं. उन्होंने 2016 में आई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली को प्रोड्यूस किया था. बता दें कि साल 2023 में केपी चौधरी को ड्रग्स से जुड़े एक मामले में साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशन टीम ने गिरफ्तार किया था.

इस मामले में छानबीन पर पता चला था कि उनके पास सिर्फ टॉलीवुड ही नहीं बल्कि कॉलीवुड में भी क्लाइंट्स थे. शुरुआती रिपोर्ट में अब सामने आया है कि इस केस के बाद ही वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन पर कर्ज देने वालों का दबाव था. फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस न मिलने के बाद वो कथित तौर पर ड्रग्स की खरीद और उसके डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कामों में शामिल हो गए थे.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गोवा में ओएचएम पब भी खोला था जहां से वो कथित तौर पर फेमस सेलेब्स को ड्रग्स मुहैया कराते थे.

केपी चौधरी ने लगाया था रजनीकांत की फिल्म में पैसा

साल 2016 में रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म कबाली आई थी, जिसे केपी चौधरी ने ही प्रोड्यूस किया था. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फिल्म ने तब वर्ल्डवाईड 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. और उस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर थी.

IPPCI Media: