Mere Husband Ki Biwi BO Collection Day 2: अर्जुन कपूर की फिल्म ‘कुत्ते’ जैसी हो गई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की हालत, जानें कमाई

Mere Husband Ki Biwi BO Collection Day 2: अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' जैसी हो गई 'मेरे हसबैंड की बीवी' की हालत, जानें कमाई

Mere Husband Ki Biwi BO Collection Day 2: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को 21 फरवरी को सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया. लेकिन फिल्म के लिए ये तारीख काफी रिस्की रही. फिल्म को ओपनिंग डे पर ही बेहद निराश करने वाली कमाई से संतोष करना पड़ा.

वजह रही विक्की कौशल की एक हफ्ते पहले रिलीज हो चुकी छावा. छावा जहां 250 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर अब 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है और हर रोज दहाई के आंकड़ों में कमा रही है, तो वहीं अर्जुन कपूर की फिल्म के लिए 2 करोड़ भी छूना मुश्किल हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि ऑडियंस छावा के सामने मेरे हसबैंड की बीवी को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे. चलिए जानते हैं कि ऐसे में फिल्म कितना कमा रही है.

मेरे हसबैंड की बीवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने आज यानी दूसरे दिन 4:35 बजे तक 55 लाख रुपये का बिजनेस किया है. टोटल कमाई 2.05 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है. फाइनल डेटा आने के बाद स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

 

बॉक्स ऑफिस पर ‘कुत्ते’ (2023) जैसी हुई ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का हालत

अर्जुन कपूर की थ्रिलर फिल्म कुत्ते 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तब्बू भी थीं. फिल्म का कुछ खास बज नहीं बन पाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी. सैक्निल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 1.07 करोड़ और दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे.

मेरे हसबैंड की बीवी की अभी तक की हालत देखकर लग रहा है कि अर्जुन कपूर की ये फिल्म उनकी पिछली फिल्म का इतिहास दोहरा रही है. बता दें कि कुत्ते ने 5.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेरे हसबैंड की बीवी कितनी कमाई कर पाती है.

मेरे हसबैंड की बीवी की स्टारकास्ट और बजट

फिल्मीबीट के मुताबिक, मेरे हसबैंड की बीवी को करीब 50-60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ बनाने वाले डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह नजर आए हैं.

IPPCI Media: