Prajakta Koli Wedding: प्राजक्ता कोली ने हाथों पर रचाई पिया के नाम की मेहंदी, मंगेतर ने किस कर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

Prajakta Koli Wedding: प्राजक्ता कोली ने हाथों पर रचाई पिया के नाम की मेहंदी, मंगेतर ने किस कर लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें

प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को करजत में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और आज एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी थी जिसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

प्राजक्ता कोली ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में रेड कलर का सूट पहना था. इसके साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन ईयररिंग्स पेयर किए थे जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
वहीं प्राजक्ता के होने वाले हसबैंड व्हाइट कलर के कुर्ते में दिखाई दिए. इस लुक में वे काफी सिंपल और हैंडसम लग रहे थे.
प्राजक्ता ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी लगवाती और झूमती दिखाई दे रही हैं.
मेहंदी के फंक्शन में कपल के पेरेंट्स ने भी खूब डांस किया, जिसकी फोटोज भी प्राजक्ता ने शेयर की हैं.
वहीं कुछ फोटोज में प्राजक्ता अपने मंगेतर के साथ कोजी होती दिखीं. इस तस्वीर में वे वृषांक को गले लगाए दिख रही हैं.
एक और फोटो में वृषांक अपनी होने वाली दुल्हनिया पर प्यार लुटाते नजर आए. उन्होंने एक्ट्रेस के गाल पर किया और साथ ही अपना हाथ में भी प्राजक्ता के नाम की मेहंदी लगाई.
बता दें कि प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कपल ने 2023 में सगाई करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं
IPPCI Media: