18 एपिसोड्स की होगी जांच
इंडियाज़ गॉट लेटेंट मामले में महाराष्ट्र सायबर ने कहा -हम शो के पूरे 18 एपिसोड की जांच कर रहे हैं. इन 18 एपिसोड में जितने ज्यूरी आये थे उनमें से जितने लोगों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. इस शो में जो ऑडिएंस आये थे उनका बयान विटनेस के तौर पर दर्ज किया जाएगा. इसमे जितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया उनमें से जिसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. महाराष्ट्र सायबर ने यूट्यूब को पत्र लिखा है और कहा है कि इस शो के पूरे एपिसोड्स जिसमे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है उन्हें डिलीट करने को कहा है.
रजा मुराद ने किया रिएक्ट
रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट पर एक्टर रजा मुराद ने रिएक्ट किया है. रजा मुराद ने कहा- सस्ती और ओछी लोकप्रियता पाने के लिए लोग कितना गिर सकता है यह उसका उदाहरण है. कई बड़े और लोकप्रिय कॉमेडियन हैं उनमें जॉनी लिवर जी हैं हमारे अच्छे दोस्त कपिल शर्मा हैं और महरूम हमारे राजू श्रीवास्तव जी हैं उन्होंने कभी कॉमेडी के नाम पर गाली का इस्तेमाल नहीं किया.
आप मां बाप के बेडरूम में घुस रहे हैं जिस मां ने आपको 9 महीने पेट में रखा जो बाप आप के लिए इतना कुछ करता है आप उसके बारे में ऐसी गंदी बातें कर रहे हैं. यह मजाक नहीं है अश्लीलता है ,ऐसे बेहूदा शो आप परिवार के साथ बैठ कर देख नहीं सकते हैं. कहीं ना कहीं इसमें हमारी भी गलती है हमने भी ऐसी बेशर्मी पर कभी जवाब नहीं दिया लेकिन देर आए दुरुस्त आये अब इन पर करवाई हो रही है.
14 नवंबर को शूट हुआ था शो
इंडियाज गॉट लेटेंट शो 14 नवंबर को शूट किया गया था. उसके बाद यूट्यूब पर डाल दिया गया था. रविवार को उसी शो का क्लिप वायरल हुआ जिसके बाद बवाल बढ़ा.
कभी भी बयान दर्ज करवा सकते हैं रणवीर
रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर से भी संपर्क किया गया है. वह कभी भी बयान देने के लिए आ सकता है. खार पुलिस अभी भी जांच कर रही है. हालांकि महाराष्ट्र साइबर ने एफआईआर दर्ज की गई है।.
समय रैना के शो हुए कैंसिल
इंडियाज गॉट लेटेंट शो अहमदाबाद के औडा स्थित शेला ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाला था. ये शो कैंसिल हो गया है. शो सूरत की एक इवेंट कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था. यह शो 19 और 20 अप्रैल को आयोजित होने वाला था. टिकटों की कीमत 999, 1499 और 2500 रुपये थी. बुक माई शो ने अहमदाबाद के साथ-साथ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में भी शो की बुकिंग बंद कर दी. ये सब रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कमेंट के बाद हो रहा है.