Satish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जंग हारकर 74 साल की उम्र में छोड़ा दुनिया

Satish Shah Death: मशहूर अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जंग हारकर 74 साल की उम्र में छोड़ा दुनिया

बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 25 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, सतीश लंबे समय से किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके मैनेजर ने इंडिया टुडे और आजतक से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की। सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा, फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है।

सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। उन्होंने जेवियर कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद फिल्म और टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की ट्रेनिंग ली। 1972 में उनकी शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी। सतीश ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड की फिल्म ‘भगवान परशुराम’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में काम किया।

हालांकि सतीश शाह को घर-घर में लोकप्रियता उनके फेमस टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के किरदार से मिली। इस शो में उनकी कॉमिक टाइमिंग और रत्ना पाठक शाह के साथ की गई शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। 1984 में आए सिटकॉम ‘ये जो है जिंदगी’ में सतीश ने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 1995 में आए शो ‘फिल्मी चक्कर’ में उन्होंने प्रकाश का रोल निभाया। ‘फिल्मी चक्कर’ और ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनकी जोड़ी और मस्ती दर्शकों के दिलों में आज भी जिंदा है।

सतीश शाह ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ में उन्होंने मेजर राम के कॉलेज प्रोफेसर का मजेदार किरदार निभाया, जो बच्चों के चेहरे पर थूकता था और यह किरदार दर्शकों के बीच चर्चित रहा। इसके अलावा उन्होंने ‘रा वन’, ‘हमशकल्स’, ‘फना’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘गुलाम ए मुस्तफा’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया। इंडस्ट्री में उन्हें कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता था।

सतीश शाह की मौत ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है। हाल ही में पीयूष पांडे के निधन से उबर रही इंडस्ट्री में उनके अचानक चले जाने से शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके किरदारों की यादें दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।

IPPCI Media:
Related Post