Delhi News: होशियारपुर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने पर बवाल मच गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल न तो पंजाब के मुख्यमंत्री हैं, न ही विधायक और न ही सांसद हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने केजरीवाल के लिए 100 गाड़ियों का काफिला लगा दिया. आखिर भगवंत मान सरकार ने ऐसा क्यों किया?
बता दें कि अरविंद केजरीवाल विपश्यना साधना के लिए गए हैं. शांति की तलाश में गए केजरीवाल को सुरक्षा और सुविधाओं की जरूरत क्यों पड़ रही है? होशियारपुर में अरविंद केजरीवाल को वीवीआईपी ट्रीटमेंट पर पंजाब में विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने भी निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार के संसाधनों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने एक व्यक्ति की खातिरदारी पर सवाल उठाए.
पंजाब की भगवंत मान सरकार पर सवाल
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी पहले भी विवादों में रहे हैं. आरोप है कि पंजाब की यात्रा पर अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री जैसा ट्रीटमेंट मिलता था. अब अरविंद केजरीवाल सरकारी पद पर नहीं हैं. फिर भी आम आदमी पार्टी के संयोजक की सेवा में गाड़ियों का काफिला लगा दिया गया. आम आदमी पार्टी पहले भी दिल्ली में सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग पर घिर चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के बंगले में रेनोवेशन पर विवाद भी हुआ था.
क्या दोहराया जा रहा दिल्ली का इतिहास?
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कई बार सवाल उठे कि सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. भगवंत मान सरकार को घेरते हुए विपक्ष ने पूछा है कि एक शख्स पर पंजाब की जनता का पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल अब मुख्यमंत्री नहीं हैं और न ही सांसद और विधायक हैं. अब देखना होगा कि भगवंत मान विवाद पर क्या सफाई देते हैं. पंजाब की जनता को जवाब मिल पाएगा कि आखिर किस हैसियत से अरविंद केजरीवाल को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है?