Delhi Assembly News: दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही पूरी हो गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह सत्र 5 दिन तक चला और हर दिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से हुई. इस दौरान सदन ने कुल 18 घंटे 18 मिनट काम किया और 126 बार विधायकों ने अपने विचार रखे.
कैग रिपोर्ट पर होगी कार्रवाई
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कैग रिपोर्ट को लेकर पिछली सरकार में काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने बताया कि हम हर दरवाजा खटखटाते रहे, हाई कोर्ट भी गए, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली. अब जब यह जिम्मेदारी हमारे कंधों पर आई है, तो हमने कैग रिपोर्ट पेश की है. उन्होंने आश्वासन दिया कि पीएसी (लोक लेखा समिति) तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी और सरकार दोषियों को सजा दिलाने में कोई देरी नहीं करेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि सदन ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे एक महीने में एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) पेश करें. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “हम एक मिनट की भी देरी किए बिना दोषियों पर कार्रवाई करेंगे”.
अब सदन नियमों से चलेगा
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नियमों की अवहेलना की जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि सदन पूरी तरह नियमों के मुताबिक चलेगा और पिछली गलत परंपराओं को खत्म किया जाएगा.
एलजी ने विधायकों का बढ़ाया मनोबल
उन्होंने बताया कि एलजी वी.के. सक्सेना ने पहली बार सदन को संदेश भेजा, जिससे विधायकों का मनोबल बढ़ा. लेकिन विपक्ष ने इस पर भी हंगामा कर दिया. अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों के अनुसार चलेगी और इसमें कोई समझौता नहीं होगा.
विपक्ष का रवैया चिंताजनक
उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया चिंताजनक है. अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही को बाधित करना पड़ा. सदन को कुल 280 नोटिस मिले, जिनमें से 42 मुद्दों को सदन में उठाया गया और संबंधित विभागों को भेज दिया गया.
विधानसभा अध्यक्ष ओम बिरला को देंगे निमंत्रण
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सदन में सभी विधायकों की भागीदारी ज़रूरी है. उन्होंने बताया कि एक विधायक ने सदन में नियमों का उल्लंघन किया था, जिसके लिए उसे माफी मांगनी पड़ी. अध्यक्ष ने जानकारी दी कि वह आज यानी मंगलवार लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलेंगे और उन्हें दिल्ली विधानसभा आने का निमंत्रण देंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि ओम बिरला उनका निमंत्रण स्वीकार करेंगे.
जनहित में ऑर्डिनेंस लाएगी सरकार
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार जनता के हित को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर ऑर्डिनेंस ला सकती है. दिल्ली विधानसभा का यह सत्र नियमों के अनुसार चला और कैग रिपोर्ट पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. विपक्ष के हंगामे के बावजूद सदन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और सरकार ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.