वर्किंग जर्नलिस्ट

  • Press Note
    वॉर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित !
    भूपेश पंत प्रदेश अध्यक्ष व सुनील गुप्ता प्रदेश महामंत्री बने।
    देहरादून। मीडिया सुधारों  को लेकर पूरे देश मे वॉर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया  WJI के द्वारा चलाये जा रहे अभियान का दूसरा चरण आज सम्पन्न हुआ जिसमें पत्रकारों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने उत्तराखंड की इकाई की घोषणा की।
    ऑफिसर्स ट्रांजिट हॉस्टल के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वयोबृद्ध पत्रकार डॉ आर के वर्मा ने की तथा बीएम एस के उत्तराखंड प्रभारी व्रजेश वनकोटी एवं WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी सहित कोर कमेटी के सदस्य संजय सक्सेना व संजय उपध्याय मंचासीन रहे। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भूपेश पंत, उपाध्यक्ष- रवि दुर्गापाल, मीरा रावत एवं प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता, सचिव – शशि शेखर, सतेंदर बर्थवाल, संगठन सचिव- रजनेश ध्यानी, प्रचार सचिव – दयाशंकर पांडेय, ऑडिटर – अरविंद नौटियाल एवं कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में कुंवर राज अस्थाना, राजीव वर्मा, लक्ष्मी बिष्ट व नरेंद्र कुमार राठौर तथा मनोज रयाल  के नाम की घोषणा की गई।
    ज्ञात हो कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमायूं के पत्रकारों व  ई मीडिया का सामंजस्य बनाये रखा गया, जिसकी सभी ने सराहना की।
    कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये तमाम पत्रकारों ने अपने विचार रखे और मीडिया सुधारों को लेकर चलाये जा रहे अभियान में अपने सुझाव रखे। वक्ताओं में डॉ आर के वर्मा, देब भूमि जॉर्नलिस्ट असोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बी डी शर्मा, BMS के बृजेश वनकोटी, भूपेश पंत, कुंवर राज अस्थाना, नरेन्द्र भंडारी एवं संजय उपध्याय जी ने विचार व्यक्त किये व WJI के बारे में जानकारी दी। ……
IPPCI Media:
Related Post