देश दुनिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, सीएम योगी ने शेयर की 12 खास तस्वीरें, देखें यहां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती का विधिवत पूजन कर पूरी दुनिया को एकता और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पीएम ने पूरी श्रद्धा के साथ स्नान किया और भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद उन्होंने मां गंगा की आरती की और संगम में अक्षत, पुष्प और फल अर्पित किए.

पीएम मोदी के दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 खास तस्वीरें शेयर कीं. सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- त्वमेव मूलप्रकृतिस्त्वं हि नारायणः प्रभुः। गङ्गे त्वं परमात्मा च शिवस्तुभ्यं नमो नमः॥ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जीवन रेखा, अध्यात्म और संस्कृति की सनातन स्रोत माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर समस्त देश वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

 

इसके अलावा सीएम ने लिखा- गङ्गायमुनयोर्मध्ये स्नाति यः संगमे नरः। दशाश्वमेधानाप्नोति कुलं चैव समुद्धरेत्॥ भारत की एकता के महायज्ञ महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना, माँ सरस्वती का शुभाशीष प्राप्त किया। हर हर गंगे!

 

सीएम ने पीएम की चार और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- त्रिवेणीं माधवं सोमं भरद्वाजं च वासुकिम्। वन्देऽक्षयवटं शेषं प्रयागं तीर्थनायकम्।।

 

पूजा-अर्चना के बाद आरती उतारी
बता दें संगम स्नान से पहले पीएम मोदी ने विधिवत पूजा-अर्चना की. जल को स्पर्श कर आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने पूर्वजों के लिए तर्पण किया. स्नान के बाद संगम तट पर तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में विशेष पूजन संपन्न हुआ. इस दौरान उन्होंने काले कुर्ते और भगवा पटका पहना हुआ था. पीएम ने संगम में चुनरी, फूल और नैवेद्य अर्पित किया और भव्य आरती भी उतारी.

विशेष योग में किया संगम स्नान
पीएम मोदी का संगम स्नान बेहद खास दिन पर हुआ. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह दिन भीष्माष्टमी का था, जो गुप्त नवरात्रि के दौरान आता है. इस दिन देवी पूजन और पूर्वजों के तर्पण का विशेष महत्व होता है. इसी शुभ संयोग में पीएम मोदी ने पवित्र स्नान कर पुण्य अर्जित किया.

पीएम मोदी के आगमन के बावजूद संगम घाट पर स्नान जारी रहा. प्रशासन ने किसी भी श्रद्धालु को स्नान से नहीं रोका. पीएम मोदी ने भी अन्य श्रद्धालुओं की तरह त्रिवेणी संगम में स्नान किया, जिससे घाट पर “हर-हर गंगे” और “मोदी-मोदी” के जयकारे गूंज उठे.

महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
प्रधानमंत्री सुबह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से हेलिकॉप्टर से अरैल घाट आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. यहां से पीएम विशेष बोट से संगम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी से जानकारी ली और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया.

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 39 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन के अनुसार, वीआईपी मूवमेंट के बावजूद श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button