IPL 2025: RCB ने KKR को हराकर IPL 2025 का विजयी आगाज किया

IPL 2025: RCB ने KKR को हराकर IPL 2025 का विजयी आगाज किया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मुकाबले में RCB ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया। KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 174 रन बनाए, जिसे RCB ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया।
RCB की इस जीत में फिल सॉल्ट, विराट कोहली और नए कप्तान रजत पाटीदार का अहम योगदान रहा। सॉल्ट और कोहली ने पहले 6 ओवर में ही 80 रन जोड़ दिए और 8.3 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी की। सॉल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पाटीदार ने भी 16 गेंदों में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जॉश हेजलवुड ने भी 2 विकेट लिए। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को 220 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन RCB की कसी हुई गेंदबाजी के कारण वे सिर्फ 174 रन ही बना सके।
RCB ने यह जीत 22 गेंद शेष रहते दर्ज की। तीन साल बाद KKR के खिलाफ मिली इस जीत से टीम और फैंस बेहद उत्साहित हैं। अब RCB की नजरें अपने अगले मुकाबले में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने पर होंगी।