Varanasi Majar Dispute: काशी में मजार हटाने की मांग पर प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ को लेकर तनाव, तीन थानों की पुलिस और PAC तैनात

Varanasi Majar Dispute: काशी में मजार हटाने की मांग पर प्रदर्शन, हनुमान चालीसा पाठ को लेकर तनाव, तीन थानों की पुलिस और PAC तैनात
वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरापुर बसही में स्थित सैयद बाबा की मजार को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के बाद यह मजार अब सड़क के बीचों-बीच आ गई है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और यातायात बाधित हो रहा है। इसे जल्द से जल्द हटाया जाए।
प्रदर्शन की अगुवाई बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष व तुलसी विहार कॉलोनी निवासी अधिवक्ता विनीत कुमार सिंह ने की। दोपहर लगभग 12:30 बजे विनीत सिंह के नेतृत्व में लोगों का एक समूह हनुमान चालीसा का पाठ करने मजार स्थल पर पहुंचा, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां रोक दिया। इसके विरोध में लोग सड़क पर बैठ गए और तुलसी विहार चौराहे पर “जय श्रीराम” के नारे लगाए और सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
स्थिति को तनावपूर्ण होते देख मौके पर तीन थानों की पुलिस—शिवपुर, लालपुर-पांडेयपुर और कैंट थाने की फोर्स के साथ PAC की टुकड़ी भी तैनात कर दी गई। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान अधिवक्ता विनीत सिंह, कौशलेंद्र सिंह, सुधीर पाल, पंकज सिंह और पवन सिंह राजपूत ने तहसीलदार सदर संत विजय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 10 दिनों के भीतर मजार को हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि निर्धारित समय सीमा में मजार नहीं हटाई गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
शिवपुर के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना से बचने के लिए हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।