Nuh Cyber Fraud: नूंह में वर्क फ्रॉम होम साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार

Nuh Cyber Fraud: नूंह में वर्क फ्रॉम होम साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, छह आरोपी गिरफ्तार
नूंह,हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने वर्क फ्रॉम होम के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां तीन अलग-अलग धोखाधड़ी मामलों में हुईं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, नकली एटीएम कार्ड और अन्य डिजिटल सबूत बरामद किए हैं। अभी आरोपियों से पूछताछ और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच जारी है।
पहला मामला तिरवाड़ा गांव के दो भाइयों, तौहीद और वाहिद से जुड़ा है। ये दोनों नटराज पेंसिल कंपनी के लिए वर्क फ्रॉम होम करने का झूठा वादा करके लोगों को ठगते थे। उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें राजीव सिंह और पूजा देवी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट मिले।
दूसरे मामले में फेरोजपुर धाहर गांव के मोहम्मद तस्लीम को एक अन्य साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
तीसरे मामले में तीन अन्य आरोपियों को नकली बैंक किट, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड बेचने के अवैध कारोबार के लिए पकड़ा गया। ये लोग अन्य साइबर ठगों को यह सामग्री उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से यूको बैंक, यूनियन बैंक और इंडियन बैंक के नकली एटीएम कार्ड, वीआई और एयरटेल सिम कार्ड, रियलमी और वीवो फोन बरामद किए हैं।
नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
यह गिरफ्तारी साइबर अपराध और डिजिटल ठगी पर नूंह पुलिस की सतर्कता और तेजी से कार्रवाई का उदाहरण है।