Jhansi Murder Case: झांसी में खौफनाक वारदात, महिला की लाश टुकड़ों में मिली, सिर और पैर अब तक लापता

Jhansi Murder Case: झांसी में खौफनाक वारदात, महिला की लाश टुकड़ों में मिली, सिर और पैर अब तक लापता
झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। खेतों के बीच बने कुएं से टुकड़ों में बंटी एक महिला की लाश बरामद हुई है। इस Jhansi Murder Case को पांच दिन गुजर चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक मृतका की पहचान करने में असफल रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शव का सिर और दोनों पैर अब तक बरामद नहीं हो पाए हैं।
लाश बरामद होने की पूरी कहानी
13 अगस्त को टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुर गांव में खेतों के बीच बने एक कुएं से बोरियों में भरे शव के टुकड़े मिले। शुरुआत में महिला का सिर्फ धड़ मिला, जबकि सिर और पैर गायब थे। अगले दिन कुएं को खाली कराया गया तो एक और बोरी मिली, जिसमें महिला का एक हाथ बरामद हुआ। लेकिन बाकी हिस्सों की तलाश अभी भी जारी है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां तीन डॉक्टरों की टीम ने जांच की। डॉक्टरों ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 33 से 35 वर्ष के बीच हो सकती है। पोस्टमार्टम में रेप की आशंका को भी नकारा नहीं गया है। इसीलिए वजाइना स्लाइड को जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।
पुलिस की लगातार जांच
झांसी पुलिस ने महिला की पहचान और हत्यारे का सुराग पाने के लिए 10 टीमें गठित की हैं। अब तक 100 से ज्यादा गांवों में पूछताछ हो चुकी है और 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। आसपास के कुओं और तालाबों में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।
पुलिस ने सोशल मीडिया और पोस्टरों के जरिए जनता से भी अपील की है। सूचना देने वालों को इनाम देने की घोषणा की गई है। फिलहाल, पुलिस को उम्मीद है कि जनता से मिले इनपुट से इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।
मिले हुए सुराग
शव के पास से हरे रंग की फूलों वाली साड़ी का टुकड़ा और हल्के पीले, चमकीले रंग का ब्लाउज बरामद हुआ है। मृतका के दाहिने हाथ में लाल धागा बंधा था और नाखूनों में लाल नेल पॉलिश लगी हुई थी। पुलिस का मानना है कि ये छोटे-छोटे सुराग मृतका की पहचान करने में अहम साबित हो सकते हैं।
ग्रामीणों में दहशत
ग्रामीणों का कहना है कि जिस कुएं से शव मिला, वह सुनसान जगह पर है और रात में वहां अंधेरा रहता है। उनका कहना है कि यह वारदात बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है ताकि पहचान छिपाई जा सके। इस Jhansi Murder Case के बाद लोग दहशत में हैं और गांव की महिलाएं व बच्चे खासकर डर के साये में जी रहे हैं।
झांसी पुलिस के एसपीआरए ने कहा है कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है और लगातार जांच जारी है। फिलहाल हत्या का मकसद साफ नहीं है, लेकिन जिस तरह से शव को टुकड़ों में काटकर फेंका गया है, उससे साफ है कि आरोपी ने पहचान छिपाने की कोशिश की है।
यह Jhansi Murder Case न सिर्फ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता जताता है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी महिला की पहचान और हत्यारे का सुराग न मिलना, सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करता है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा।