Kanpur Accident: कानपुर में हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में लोडर चढ़ा भीड़ पर, किन्नर की मौत, 6 घायल

Kanpur Accident: कानपुर में हादसा: गणेश विसर्जन जुलूस में लोडर चढ़ा भीड़ पर, किन्नर की मौत, 6 घायल
कानपुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। कल्याणपुर इलाके में निकाले गए जुलूस में शामिल एक लोडर अचानक अनियंत्रित हो गया और नाचते-गाते श्रद्धालुओं पर चढ़ गया। इस दर्दनाक घटना में किन्नर रानी देवी की मौत हो गई जबकि चार महिलाओं और दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ को छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली किन्नर मन्नत मां ने अपने घर पर गणेश प्रतिमा स्थापित की थी। मंगलवार रात प्रतिमा विसर्जन के लिए भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें किन्नर समुदाय, महिलाएं, बच्चे और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। मूर्ति विसर्जन के लिए दो लोडर मंगाए गए थे, जिनमें से एक पर प्रतिमा रखी गई थी। जुलूस जैसे ही पनकी नहर की ओर बढ़ रहा था, तभी अचानक एक लोडर की रफ्तार तेज हो गई और चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। तेज रफ्तार लोडर सीधे भीड़ पर चढ़ गया, जिससे भगदड़ मच गई।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुईं किन्नर रानी देवी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाकी घायल चार महिलाएं और दो बच्चे हैं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।
कल्याणपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि विसर्जन जुलूस अरमापुर नहर की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले और लोडर व उसके चालक को कब्जे में ले लिया। अधिकारी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है और गणेश विसर्जन की खुशियां गम में बदल गईं। मृतक रानी देवी के निधन से किन्नर समुदाय समेत पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है।