Balwan Punia Death: हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन

Balwan Punia Death: हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का निधन
हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान और अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग पूनिया के पिता बलवान पूनिया का गुरुवार को निधन हो गया। बलवान पूनिया पिछले 18 दिनों से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनके दोनों फेफड़े खराब हो गए थे। शाम सवा छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
बजरंग पूनिया ने इस दुखद घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पिता उनके पूरे परिवार की रीढ़ थे। उन्होंने कहा, “बापूजी हमारे साथ नहीं रहे। उन्होंने बड़ी मेहनत से हमें यहां तक पहुंचाया। उनके बिना आगे जीवन कैसा होगा, समझ नहीं आ रहा।”
बलवान पूनिया स्वयं पहलवानी करते थे, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के कारण उनका खुद का सपना पूरा नहीं हो सका। उन्होंने अपने बेटे बजरंग को बचपन से ही अखाड़े में पहलवानी की ट्रेनिंग देना शुरू किया और यही वजह रही कि बजरंग ने 7 साल की उम्र में पहलवानी शुरू की और देश का नामी पहलवान बनकर अपने पिता का सपना पूरा किया।
बजरंग के परिवार की साधारण जीवनशैली भी उनके पिता की विशेषता रही। सोनीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले बलवान सिंह हर सुबह घर के सामने कुर्सी पर बैठते और आसपास के लोग उनसे मिलने आते। उनका सादा पहनावा और सरल स्वभाव सभी को प्रभावित करता था।
इस घटना पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने शोक जताते हुए कहा कि बलवान सिंह पूनिया के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य मिले।