देश दुनिया

Delhi Transport: दिल्ली में परिवहन ढांचे को नई ऊंचाई देगा 207 करोड़ का 12 मंजिला DTC हेडक्वॉर्टर, ग्रीन टेक्नोलॉजी से होगा लैस

Delhi Transport: दिल्ली में परिवहन ढांचे को नई ऊंचाई देगा 207 करोड़ का 12 मंजिला DTC हेडक्वॉर्टर, ग्रीन टेक्नोलॉजी से होगा लैस

दिल्ली परिवहन निगम अपने इतिहास के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा सुधार की ओर कदम बढ़ा चुका है. राजधानी के परिवहन सिस्टम को आधुनिक स्वरूप देने के लिए DTC और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (DSIIDC) के बीच नया 12 मंजिला मुख्यालय बनाने का समझौता हुआ है. 207 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह इमारत न सिर्फ अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगी बल्कि पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन बिल्डिंग मॉडल पर तैयार की जाएगी. परियोजना को अगले तीन वर्षों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

नया मुख्यालय करीब 6,158 वर्ग मीटर यानी लगभग दो एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इसे दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक परिसरों में से एक बनाने का खाका तैयार किया गया है. इमारत में DTC और DSIIDC दोनों को बराबर यानी 50-50 प्रतिशत स्थान मिलेगा, जिससे दोनों विभागों के बीच संचालन, योजना और प्रबंधन का समन्वय और बेहतर होगा. मुख्यालय के भीतर DTC के IT, चाइल्ड केयर, प्रशासनिक शाखा, तकनीकी विभाग और अन्य प्रमुख कार्यालय स्थापित होंगे, जिससे सभी गतिविधियां एक ही स्थान से सुचारू रूप से संचालित की जा सकेंगी.

इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग सिद्धांतों के आधार पर डिजाइन किया जा रहा है. परिसर में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा हरित क्षेत्र के रूप में विकसित होगा, जिससे ऊर्जा की बचत, प्रदूषण में कमी और पर्यावरणीय संतुलन सुनिश्चित किया जा सके. भवन के निर्माण में ऐसी तकनीकों का उपयोग किया जाएगा जो ऊर्जा खपत को कम करें और प्राकृतिक संसाधनों के कुशल उपयोग पर आधारित हों.

परिसर में पार्किंग व्यवस्था को भी अत्यंत विस्तृत रखा गया है. 200 से अधिक कारों की पार्किंग क्षमता वाला विशाल बेसमेंट बनाया जाएगा. इसके अलावा परिसर में 100 बसों के लिए ऑपरेशनल स्पेस उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे DTC के बस संचालन, निरीक्षण और प्रबंधन कार्य अधिक सुगम और तेज हो सकेंगे.

नए मुख्यालय में सुरक्षा और सुविधाओं का स्तर भी आधुनिक मानकों के अनुरूप होगा. भवन में सोलर लाइटिंग सिस्टम, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, RO प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP), इफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP), हाई-मास्ट लाइटें, CCTV निगरानी व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और उन्नत EPABX टेलीफोन नेटवर्क स्थापित किए जाएंगे. इससे प्रशासनिक दक्षता में इजाफा होगा और कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा.

दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह के मुताबिक यह मुख्यालय DTC के लिए नई दिशा तय करेगा. इससे न सिर्फ बस संचालन और प्रबंधन में तेजी आएगी बल्कि दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में तकनीकी दक्षता, पारदर्शिता और समन्वय भी बढ़ेगा. दिल्ली में बढ़ती आबादी और परिवहन जरूरतों को देखते हुए यह परियोजना राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी.

सरकार को उम्मीद है कि मुख्यालय के पूर्ण होने के बाद DTC की कार्यप्रणाली पहले से अधिक सरल, व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप लेगी. यह भवन दिल्ली के परिवहन तंत्र को आधुनिक युग की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने का एक प्रमुख उदाहरण बनेगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button