Sagar Tragedy: सागर में मुरैना पुलिस के 4 जवान शहीद, बालाघाट से लौट रही BDS टीम हादसे का शिकार

Sagar Tragedy: सागर में मुरैना पुलिस के 4 जवान शहीद, बालाघाट से लौट रही BDS टीम हादसे का शिकार
सागर जिले के नेशनल हाईवे-44 पर बुधवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मुरैना पुलिस के चार जवानों की मौत हो गई। बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान की ड्यूटी पूरी करने के बाद लौट रही बम निरोधक दस्ते (BDS) की टीम की गाड़ी अचानक सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर व जवान गाड़ी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला और पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा।
हादसे में शहीद हुए जवानों की पहचान आरक्षक प्रद्युम्न दीक्षित, आरक्षक अनिल कौरव, प्रधान आरक्षक परमाल सिंह तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। वहीं, आरक्षक राजीव चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका बंसल अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि टीम के साथ मौजूद पुलिस डॉग सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार, यह BDS टीम और डॉग स्क्वॉड 30 अक्टूबर 2025 को बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान के लिए गई थी। वहां से ड्यूटी समाप्त कर वे मुरैना लौट रहे थे, तभी यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटना की खबर मिलते ही मुरैना पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई और डीएसपी महेश शर्मा व बीडीएस प्रभारी टीआई देवेंद्र यादव तत्काल सागर के लिए रवाना हुए। यह घटना पूरे पुलिस विभाग और इलाके में दुख और चिंता का कारण बनी है, जबकि अधिकारियों ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।



