Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/FZ3SLLVFLHlDdg77eeyVYh ???????????? पत्रकार साथियो, हाल ही में दिल्ली में पत्रकार रमेश कुमार की मौत , अपने पीछे हमारे लिये कई सवाल छोड़ गयीं है। रमेश कुमार द्वारा मृतयु से पहले , अपने आपरेशन के लिये जाते वक्त, पत्रकार साथियो से आर्थिक मदद की फेसबुक पर अपील करना भी आप सभी को याद होगा ही। साथियो, क्या देश मे पत्रकरो की कोई भी सामाजिक सुरक्षा नही है? केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर अन्य राज्य् सरकारे, आये दिन हर वर्ग के लिये, सामाजिक सुरक्षा की बात करती है, पर लगता है कि हम लोग सामाजिक सुरक्षा पाने के दायरे में ही नही आते है। वैसे जो दुर्घटना रमेश कुमार के साथ हुई, वो तो हममे से किसी के भी साथ घट सकती है। साथियो, हमे इसपर सोचना होगा कि किस तरह से हम ऐसा कुछ करे कि केंद्र सरकार हो या सभी राज्य् सरकारे, हमे और् हमारे परिवार को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे, और् साथ ही जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा का भी कानून बनाये। आज से ये ग्रुप हम खबरों के आदान प्रदान के लिये नही, बल्कि उससे हटकर , एक बड़े मिशन के लिये बना रहे है, क्या आप इस मिशन से जुड़ना चाहेंगे? नरेंद्र भंडारी