Dhar Accident: मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 3 गंभीर

Dhar Accident: मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 3 गंभीर
मध्य प्रदेश के धार जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस से भरे टैंकर ने गलत दिशा में आकर एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बदनावर एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा और घायलों को तत्काल इलाज के लिए रवाना किया।
रात करीब 11 बजे इंडेन गैस से भरा टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था और बदनावर-उज्जैन बायपास पर गलत दिशा में था। इसी दौरान उसने पहले पिकअप और फिर उसके पीछे आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे फंस गया, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कार में मौजूद पांच लोगों में से चार की मौत हो गई और एक घायल है। हादसे के बाद गैस टैंकर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।