मसाला फिश करी मछली की आम रेसिपी से थोड़ा ज्यादा स्पाइसी होती है. इसे बनाना जरा सा भी मुश्किल का काम नहीं है.
एक नज़र
रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 30 मिनट से 1 घंटाकैलोरी : 176मील टाइप : नॉन-वेज
आवश्यक सामग्री
500 ग्राम रोहू मछली
एक चम्मच अदरक
हरी मिर्च 7 से 8
प्याज 2, छोटे टुकड़ों में काट लें
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
करी पत्ता 2 से 3
आधा चम्मच अमचूर पाउडर
टमाटर का पेस्ट एक कप
एक कप नारियल का दूध
नमक स्वादानुसार
तेल 3 बड़ा चम्मच
विधि
– सबसे पहल मछली को धोकर साफ कर लें.
– इसके बाद लाल मिर्च, अदरक, हरी मिर्च , प्याज, हल्दी, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर को बारीक पीस लें.
– अब मछली को पिसे हुए मसाले के साथ मिलाकर 25-30 मिनट के लिए रख दें.
– तय समय बाद मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही इसमें करी पत्ता डालकर तड़काएं.
– जब करी पत्ता तड़क जाए तो मसाला लगी मछली डालकर फ्राई करें. कड़ाही में एक बार में 4-5 पीस ही डालें.
– मछली के सारे पीस को अच्छी तरह फ्राई करके निकाल लें.
– अब बचे हुए तेल में टमाटर का पेस्ट, नारियल का दूध और नमक डालकर 2 से 3 मिनट तेज आंच में पकाएं.
– जब इसमें उबाल आ जाए तो इसमें मछली के पीस डालें. एक कप पानी डालकर एक-दो उबाल लगाकर आंच बंद कर दें.
– तैयार है तीखी मसाला फिश करी. रोटी और चावल के साथ खाएं.
नोट:
– अगर आपको ज्यादा तीखापन चाहिए तो इसमें 1-2 हरी मिर्च और आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और डाल सकते हैं.