प्रेस विज्ञप्ति :-भव्य व आलौकिक स्तर पर नि:शुल्क नेत्र जाँच व नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन के सम्बन्ध में

प्रेस विज्ञप्ति :-

आदरणीय,
सम्पादक महोदय

विषय :- भव्य व आलौकिक स्तर पर नि:शुल्क नेत्र जाँच व नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन के सम्बन्ध में |

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन, जनपद-बागपत व लायन्स क्लब, अग्रवाल मण्डी द्वारा दिनांक:- 29 अप्रैल 2018, समय:- प्रातः 9:00 बजें से दोपहर 2:00 बजे तक स्थान:- वैष्णव धर्मशाला, निकट पंचवटी मन्दिर, बडौत में भव्य व आलौकिक स्तर पर नि:शुल्क नेत्र जाँच व नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
शिविर का आयोजन कार्यक्रम चेयरमैन अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन के जिला अध्यक्ष आकाश बंसल व मुख्य सयोंजक लायन अभिमन्यु गुप्ता द्वारा किया जायेगा|
शिविर का शुभारम्भ उप-जिलाधिकारी,बड़ौत श्री अरविन्द कुमार द्धिवेदी द्वारा किया जायेगा व मुख्य अतिथि बडौत विधायक श्री केपी मालिक व बडौत नगर पालिका चेयरमैन श्री अमित राणा रहेगे| महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर दीप प्रवज्जलन अध्यक्ष अग्रवाल समाज श्री युगल किशोर गर्ग व विशिष्ट सानिध्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन श्री जितेन्द्र सिंघल, श्री नगीन चन्द गर्ग (प्रधान), श्री राजीव तायल (जिलेदार) व अध्यक्ष लायन्स क्लब अग्रवाल मण्डी श्री संचिन सिंघल व अध्यक्ष लायन्स क्लब नई दिल्ली श्रीमती कविता खरबन्दा रहेगी|
शिविर में नेत्र सम्बंधित सभी जाँच नि:शुल्क व ऑपरेशन (लेन्सयुक्त) फेफो तकनीक के द्वारा नि:शुल्क किये जायेगे|
कार्यक्रम चेयरमैन आकाश बंसल ने बताया कि लायन्स आई सेन्टर, नई दिल्ली के अनुभवी एव सुयोग्य डॉक्टरो द्वारा आँखों की जाँच की जाएगी| वह जाँच करकर ही मरीजो को ऑपरेशन के लिए चयनीत किया जायेगा| जिसके बाद मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा|
शिविर के सयोजक मंडल में नीरज जैन (कश्मीरी स्वीट्स), विनोद गोयल, अनुज गर्ग, बिट्टु गर्ग, संजय गर्ग (प्रधान), सतपाल अग्रवाल, सुनील मित्तल, ललित जैन, मुदित जैन, सचिन गुप्ता, विशाल गोयल, मनीष तोमर, अर्चित गुप्ता, अमन गुप्ता, कुशांक बंसल, आयुष बंसल व समस्त अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन जनपद- बागपत की समस्त कार्यकारणी के योगदान से होगा|

भवदीय

आकाश बंसल
(कार्यक्रम चेयरमैन)
मो- 9639393943

IPPCI Media:
Related Post